◾ दो वर्ष पूर्व बजट स्वीकृत होने के बावजूद आज तक काम अधूरा
◾ महज चार किमी में होना था हाटमिक्स व सुधारीकरण का कार्य
◾ क्षेत्रवासियों ने उठाई कार्रवाई की मांग आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांवों की सड़कें बदहाली का दंश झेल रही है। कहीं बजट के अभाव में सड़कें बदहाल है तो कहीं बजट होने के बावजूद अफसरों की लापरवाही भारी पड़ रही है। दो वर्ष पूर्व ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बावजूद आज तक बेतालघाट ब्लाक के रतौडा पुल से घिरौली तक चार किमी हाटमिक्स तथा सुधारीकरण का कार्य आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। अधूरा कार्य होने से गांवों के वासिदों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने जल्द कार्य पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले रतौडा़ पुल से घिरौली तक मोटर मार्ग को दुरुस्त करने को सरकार ने ढाई करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। उम्मीद थी की रोड की हालत में सुधार होगा पर अफसरों की अनदेखी उम्मीद पर भारी पड़ गई। दो वर्ष बीतने के बावजूद आज तक रोड दुरुस्त नहीं हो सकी है। कोसी घाटी जन सेवा समिति के दयाल दरमाल, मदन सिंह, कुबेर सिंह आदि ने आरोप लगाया है की जगह जगह कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं। समुचित बजट के बावजूद कार्य ठप है। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अफसरों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। चेतावनी दी है की यदि जल्द कार्य शुरु नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरु किया जाएगा। लोनिवि के सहायक अभियंता केके पांडे के अनुसार प्रयास किया जा रहा है जल्द कार्य पूरा किया जा सके।