◾बूंद-बूंद पीने के पानी को तरस रहे बीस परिवार
◾ हैंडपंप लगाने जाने की उठाई पुरजोर मांग
◾ सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री से लगाई ग्रामीणों ने गुहार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांवों में बूंद बूंद पानी को गांवों के वासिदों तरस रहे हैं। हलक तर करने को दूरदराज रुख करना मजबूरी बन चुका है। परेशान गांव के वासिदों ने केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से गांव के समीप एक हैंडपंप लगवाए जाने की गुहार लगाई है ताकी राहत मिल सके।
बेतालघाट ब्लॉक के ज्योग्याडी़ ग्राम पंचायत के तोक बमटाना जजूला के वासिदों को बूंद-बूंद पानी को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तोक में रहने वाले बीस परिवार को हलक तर करने को लगभग तीन किमी की दूरी नापनी पड़ रही है। बच्चों तक पानी की व्यवस्था में लगाना मजबूरी बन चुका है। आरोप है की कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। हालात जस के तस बने हुए हैं। गांव की लगातार उपेक्षा की जा रही है। थक हार कर अब गांव के वासिदों ने क्षेत्रीय सांसद व केंद्र रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से समस्या के समाधान को हैंडपंप लगवाए जाने को संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है ताकि लोगों को राहत मिल सके। ग्राम प्रधान शीला देवी, मनोज कुमार, दिनेश फुलारा, हरीश आर्या, पूरन राम, जगदीश चंद्र, चनी राम, देव राम, हरीश राम, विमला देवी, कमलेश कुमार आदि ने हैंडपंप लगवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।