◾ सड़क कटान का मलबा बरसाती नाले में डाले जाने से हली गांव में फैली दहशत
◾ आबादी के करीब तक पहुंचा मलबा, घर से बाहर आए लोग
◾शिप्रा का बहाव बढ़ने से गरमपानी खैरना के बाशिंदों की बड़ी धड़कने

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

हली गांव के बाशिंदों की उड़ी नींद, गरमपानी खैरना के लोग शिप्रा नदी से खौफजदा
◾ सड़क कटान का मलबा बरसाती नाले में डाले जाने से हली गांव में फैली दहशत
◾ आबादी के करीब तक पहुंचा मलबा, घर से बाहर आए लोग
◾शिप्रा का बहाव बढ़ने से गरमपानी खैरना के बाशिंदों की बड़ी धड़कने
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के हली गांवों के बाशिंदों की नींद उड़ गई है। बारिश होने के साथ ही ग्रामीण दहशत में आ जा रहे है। बरसाती नाले से मलबा आबादी तक पहुंचने लगा है। इधर उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी का वेग बढ़ जाने से गरमपानी खैरना के वाशिंदे खौफजदा है। लगातार बारिश से नदी का उफान तेज होता जा रहा है।
बीते वर्ष अक्टूबर में उत्तरवाहिनी शिप्रा ने खूब तबाही मचाई। नदी के उफान में कई मकान जमींदोज हो गए। अब एक बार फिर बारिश तेज होने से शिप्रा नदी का बहाव तेज हो गया है। लगातार नदी का पानी आबादी की ओर रुख कर रहा है। जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में है। दिन भर लोग टकटकी लगाए नदी के रूख को देख रहे हैं। उधर तितौली – हरतपा मोटर मार्ग का मलबा बरसाती नाले में डाले जाने का खामियाजा हली गांव के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। बरसाती नाले के उफान में आने से मलबा आबादी तक पहुंचने लगा है। स्थानीय गोधन सिंह बिष्ट ने इसे संबंधित विभाग के ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही करार दिया है। आरोप लगाया है कि ठेकेदार व विभाग की मनमानी से पूरे गांव पर संकट खड़ा हो गया है। लगातार मलबा गांव की ओर पहुंच रहा है जिससे गांव के लोग परेशान हैं। खेत रोखड़ में तब्दील हो चुके हैं। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।