◾ सरिया काट बामुश्किल चालक को निकाला जा सका बाहर
◾ नाजुक हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
◾अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कत्यागाढ़ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पिकप वाहन ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर शिक्षिकाओं की कार को टक्कर मारता हुआ निर्माणाधीन पुल की बुनियाद की ओर जा गिरा। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। निर्माणाधीन पुल की सरिया चालक के शरीर में जा घुसी। बामुश्किल चालक को बाहर निकाल सीएचसी सुयालबाडी़ ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
गुरुवार को लमगड़ा निवासी मोहित कुमार पिकअप वाहन यूके 01 सीए 1484 में उपखनिज लेकर बेतालघाट से लमगडा़ को रवाना हुआ। मोहित के साथ हेल्पर राकेश भी था। दोनों अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी क्षेत्र से आगे पहुंचे ही थे की एकाएक वाहन के ब्रेक फेल हो गए। तीखी ढलान में वाहन असंतुलित होकर बसगांव स्थित विद्यालय से लौट रही शिक्षिकाओं की कार को टक्कर मारता हुआ हाइवे पर निर्माणाधीन पुल की बुनियाद की ओर पलट गई। शिक्षिकाओं की कार खाई की पलटने से बच गई। वाहन के गिरने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। क्वारब पुलिस को भी सूचना भेजी गई। इंचार्ज बालकृष्ण आर्या, आंनद राणा, प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे। वाहन के अंदर फंसे चालक व हेल्पर को निकालने का प्रयास शुरु किया गया। राकेश को सकुशल बाहर निकाल लिया गया पर चालक मोहित के शरीर में लोहे की सरिया आर-पार हो गई। कटर मशीन से शरीर में फंसी सरिया को दो हिस्सों में काटने के बाद बामुश्किल मोहित को वाहन से बाहर निकाल हाईवे तक लाया गया जहां से उसे सीएचसी सुयालबाडी़ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल वाहन चालक का प्राथमिक उपचार किया। नाजुक हालत में मोहित को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। चालक के शरीर में सरिया फंसी हुई है।