◾ आबादी के नजदीक तक पहुंचा शिप्रा नदी का उफनता वेग
◾ थुआ की पहाड़ी से बाजार क्षेत्र में गीरते पत्थरों से दहशत
◾अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे समेत ग्रामीण सड़कों पर जगह जगह भूस्खलन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लगातार बारिश ने पहाड़ में आफत खडी़ कर दी है। नदियों के उफान में आने के साथ ही पहाड़ियां दरकने से दहशत का माहौल बना हुआ है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह जगह भूस्खलन होने से आवाजाही ठप रही। पुलिस ने वाहनों का रुट डायवर्ट भी कराया। शिप्रा व कोसी नदी के उफान में आने से नदी किनारे रहने वाले लोगों नींद उड़ चुकी है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील करने में जुटी रही। एसडीएम राहुल शाह ने भी मौका मुआयना किया।
पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश अब खतरे का संकेत देने लगी है। गरमपानी खैरना बाजार के ठिक पीछे बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी ने क्षेत्रवासियों की धड़कने बढा़ दी है। बहाव तेज होने के साथ ही नदी का रुख आबादी के नजदीक तक पहुंच गया है। बाजार से सटी थुआ की पहाड़ी से बडे़ बडे़ बोल्डर गीरने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी पहाड़ी से लगातार पत्थर गीरे। संयोगवश कोई चपेट में नहीं आया और बडा़ हादसा टल गया। बाजार क्षेत्र में विशालकाय पेड़ धराशाई होने से आवाजाही भी ठप हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने पेड़ हटाकर यातायात सुचारु करवाया। हाईवे पर नैनीपुल क्षेत्र में विशालकाय बोल्डर ने वाहनों की रफ्तार रोक दी। पुलिस ने वाहनों को वाया रानीखेत तथा वाया क्वारब होते हुए भवाली भेजा। जगह जगह पत्थरों की बरसात से खतरा की गुना बढ़ गया है। एसडीएम राहुल शाह ने विभागीय टीम के साथ मौका मुआयना भी किया। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से सुरक्षित रहने की अपील की है।