= हाईवे समेत आसपास की सड़कें बंद होने से यात्री रहे परेशान
= कई लोगों को मिले होटल, गेस्ट हाउस तो कई लोग रहे परेशान

(((मनीष कर्नाटक/संजय कुमार/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के जगह-जगह बंद होने तथा रुट डायवर्ट कर दिए जाने से कई यात्री जहां-तहां फंस गए। यात्रियों को परिवार समेत होटलों में रात गुजारनी पड़ी। कई लोगो को कैची धाम, गरमपानी व आसपास के गेस्ट हाउस नसीब हो गए पर कई बाजारों में स्थित रेस्टोरेंट में ही रात गुजारने को मजबूर हुए।
लगातार बारिश ने तमाम मुसीबतें खड़ी कर दी। मूसलधार बारिश से जहां जगह-जगह मलबा आने से सड़कें बंद रही तो वही आवाजाही करने वाले लोग भी मुसीबत में पड़ गए। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड, कैची, रातीघाट आदि तमाम स्थानों पर मलबा आने से यात्री वाहन जहां तहां फंस गए। कई लोगों ने वाहनों में ही रात गुजारने का फैसला लिया तो कई लोगों को गेस्ट हाउस नसीब हो गए पर कई लोगों को गेस्ट हाउस नहीं मिल सके ऐसे में ज्याडी, लोहाली, कैची, गरमपानी खैरना आदि रेस्टोरेंट में ही यात्री रात गुजारने को मजबूर हुए।