◼️ दो माह पूर्व बनी दीवार पर गहरा गई दरारे
◼️ ग्रामीणों ने जताई नराजगी, उठाई जांच की मांग
◼️ ऐई बोले – ठेकेदार से दोबारा बनवाई जाऐगी दीवार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बारिश से लाखो रुपये की लागत से बनाए गए निर्माण कार्यों की पोल खुलने लगी है। लोहाली – चमडिया मोटर मार्ग पर एएनएम सेंटर के समीप नवनिर्मित दीवार पर दरार गहरा गई है। भूंधसाव के चलते दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता ने ठेकेदार से दोबारा निर्माण करवाए जाने का दावा किया है ।
बीते वर्ष अक्टूबर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद ग्रामीण सड़कों को खासा नुकसान हुआ। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमडिया मोटर मार्ग भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग नैनीताल ने कई जगह दीवार निर्माण का कार्य शुरू करवाया। एएनएम सेंटर के समीप दीवार को बने अभी दो महिने का समय भी नहीं बीता था कि बारिश से दीवार में दरारें गहरा गई है। दरार गहराने से दीवार के ध्वस्त होने के साथ ही दुर्घटना का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है। ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने का आरोप लगा मामले में जांच की मांग उठाई है। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता सुरेश लोभियाल के कहा की ठेकेदार से दीवार की पुनः मरम्मत करवाई जाएगी।