◾ घर घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच
◾ बीमारियों से बचाव को दी गई जानकारी, निशुल्क बांटी गई दवाइयां
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। निशुल्क दवाइयां वितरित करने के साथ ही विभिन्न बीमारियों से बचाव के तौर तरीके बताएं। बदलती जीवन शैली में स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होने का आह्वान किया गया। लोहाली गांव में सीएचओ प्रीति पांडे तथा आशा उमा देवी की अगुवाई में टीम ने गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। लोगों के बीपी, शुगर, टीबी आदि की जांच की गई। करीब चालीस लोगों को विटामिन डी 3, कैल्शियम, आयरन की दवाइयां निशुल्क वितरित करने के साथ ही तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। टीबी, कैंसर, शुगर आदि बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सीएचओ प्रीति पांडे ने कहा कि बदलती जीवन शैली में स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना होगा। लगातार स्वास्थ्य जांच से विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों से आसपास के गांवों में भी लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।