= खुले में खाद्य सामग्री व गंदगी डाल दिया जा रहा बीमारियों को निमंत्रण
= स्वच्छता अभियान के किए जा रहे दावे पर जिम्मेदारों की आंखें बंद

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नगर में स्थित बैंकट हॉल में नियमों की बारात निकल रही है। धड़ल्ले से गंदगी व खाद्य सामग्री खुले में डाल दी जा रही है ऐसे में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।

हल्द्वानी शहर में बैंकट हॉल में विवाह आयोजन हो रहे हैं पर नियमों की धड़ल्ले से अनदेखी की जा रही है। शादी बारातो में बचने वाले खाद्य सामग्री को धड़ल्ले से खुले में फेंका जा रहा है। खुले में गंदगी डाले जाने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ चुका है। नियमों का पालन करवाने वाले जिम्मेदार भी आंखें मूंदे बैठे हैं। खुले में गंदगी डाले जाने से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगो ने आरोप लगाया है की स्वच्छता अभियान के लाख दावे किए जाते है जागरुकता अभियान में सरकारी बजट खर्च किया जाता है।पर नियमो के पालन में अनदेखी की जा रही है।लोगो ने खुले में खाद्य सामग्री व गंदगी डालने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।