🔳जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए यात्री, पर्यटक व वाहन चालक
🔳महत्वपूर्ण हाइवे पर तमाम स्थानों पर आवाजाही हुई खतरनाक
🔳पहाड़ियों पर लटके बोल्डर कर रहे बड़ी घटना की ओर इशारा
🔳जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे आवाजाही करने वाले
🔳क्षेत्रवासियों ने उठाई सुरक्षित आवाजाही को ठोस उपाय करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बरसाती मौसम शुरु होने के साथ ही कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन पर खतरा बढ़ गया है। जगह जगह पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरु हो चुका है तो वहीं कई जगह जर्जर हालत में पहुंच चुकी पहाड़ियों पर लटके बोल्डर बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। पूर्व में पहाड़ियों से गिरे पत्थरों से कई लोग जान तक गंवा चुके हैं। लोगों ने समय रहते पहाड़ियों पर लटके रहे बोल्डरों के निस्तारण की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर बारिश होने के साथ ही परेशानी बढ़ जा रही है। पूर्व में वनाग्नि ने हाइवे से सटे जंगलों को जलाकर राख कर डाला है। बीते दो तीन दिन से हो रही बारिश से अब पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है। जर्जर हो चुकी अतिसंवेदनशील पाडली की पहाड़ी से लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। रुक रुक कर पत्थरों के गिरने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। दो पांखी, रामगढ़, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी, काकड़ीघाट आदि तमाम क्षेत्रों में भी हालात विकट है। जौरासी क्षेत्र में हाइवे के ठिक उपर पहाड़ी पर लटके बोल्डर बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहे हैं जबकि अतिसंवेदनशील लोहाली की पहाड़ी से भी खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यात्री, पर्यटक व वाहन चालक जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो जा रहे। जाम लगने पर खतरनाक हालत में पहुंच चुकी पहाड़ियों के नीचे वाहनों की कतार लगने से अनहोनी का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय पंकज भट्ट के अनुसार लगातार पहाड़ीयों के उपचार तथा खतरा टालने की मांग उठाई जा चुकी है पर एनएच प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं है। बरसात में खतरा खतरा कई गुना बढ़ जा रहा है। विरेन्द्र सिंह, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह खनायत, फिरोज अहमद, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह नेगी, विनोद मेहरा आदि ने बरसात के दौरान हाइवे पर सुरक्षित यातायात को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।