◼️ दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण व सीआर खराब करने की भी देते हैं धमकी
◼️ कक्षा कक्ष में नौनिहालों के सामने करते हैं दुर्व्यवहार
◼️ पटवारी चौकी पहुंची जीआइसी भुजान की शिक्षिका ने लगाई न्याय की गुहार
◼️ राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेजा शिकायती पत्र
◼️ प्रभारी प्रधानाचार्य व दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरु
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जीआइसी भुजान में तैनात अंग्रेजी विषय की अध्यापिका ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य समेत दो अन्य शिक्षको पर मानसिक उत्पीड़न तथा दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र भेज कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अंदेशा जताया है कि प्रभारी प्रधानाचार्य अन्य शिक्षकों को कार्यवाही का भय दिखाकर जांच प्रभावित कर सकते हैं। निष्पक्ष जांच तक प्रभारी प्रधानाचार्य को अन्यत्र विद्यालय में भेजने की गुहार लगाई है।

समीपवर्ती जीआइसी भुजान में कार्यरत अंग्रेजी विषय की अध्यापिका वत्सला टोलिया गुरुवार को राजस्व चौकी जा धमकी। राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र भेजा। आरोप लगाया कि जब से पंकज साह ने जीआइसी भुजान में प्रभारी प्रधानाचार्य का पद ग्रहण किया है तब से ही लगातार उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रवक्ता पद पर तैनात शकील सिद्दीकी व अन्य प्रवक्ता मृणाल नेगी भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं खुलेआम गुटबाजी कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कई बार कक्षा कक्ष में ही नौनिहालों के सामने उसे अपमानित किया जाता है। अन्य विद्यालय में स्थानांतरण करने तथा सीआर खराब करने की भी धमकी दी जाती है। कई बार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है। बताया है कि वह भुजान क्षेत्र में अकेली रहती है अंदेशा जताया है कि तीनों कभी भी कोई षड्यंत्र रज उसको नुकसान पहुंचा सकते हैं। पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है। वत्सला टोलिया ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है जांच होने तक प्रभारी प्रधानाचार्य को अन्यत्र भेजने की गुहार लगाई है। तीनो अध्यापकों पर विद्यालय का माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया है। इधर तहसीलदार रानीखेत मनीषा मारकोना ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्य व दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ जान से मारने की धमकी तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मामले को लेकर अभिभावक भी लामबंद
शिक्षिका के पटवारी चौकी पहुंचने के बाद प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज साह तथा दो अन्य शिक्षक भी पटवारी चौकी पहुंच गए। सूचना पर स्थानीय अभिभावक भी चौकी पहुंचे। अभिभावकों ने मामले में कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन कार्य के विपरीत गुटबाजी चरम पर है। लगातार विद्यालय में माहौल खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं इसे नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया। चेतावनी दी कि यदि यही हालात रहे तो अभिभावक मोर्चा खोलेंगे इस दौरान मदन सिंह, पूर्व प्रधान जीवन नेगी, विजय नेगी, नवीन जोशी, रमेश खनायत, कुलदीप सिंह, पूरन सिंह,अभिजीत सिंह, कुंदन सिंह, दीवान सिंह, बालम सिंह आदि मौजूद रहे।