◼️ आमजन की पहुंच से दूर हुए फल
◼️ सावन के महीने किमतो में हो गई तीस से चालीस रुपये बढोतरी
◼️मंहगाई के चलते बिर्कि भी घटी, ग्राहक व दुकानदार दोनो परेशान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सावन के महीने फलो की कीमत आसमान छू रही है। कोसी घाटी स्थित बाजार क्षेत्र में फल आमजन की पहुंच से दूर हो गए है। व्यापारियों के अनुसार बडी़ मंडियो से ही फल की किमतो में बढोत्तरी के कारण फल मंहगे हो चुके है। रेट बढ़ने से बिर्कि भी कम हो रही है।
कोसी घाटी स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में फल की किमतो में मंहगाई का तड़का लग चुका है। सावन के महीने व्रत होने पर शिवभक्त फलो की आस रखते है पर फल की किमते आसमान छू रही है। किमतो में उछाल से फल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए है। बाजार में इस वक्त सेब के दाम 140 रुपये प्रति किलो जा पहुंचे है। जबकि केला 70 रुपये दर्जन, पपीता 80, अनार 180 तथा अमरुद 80 व आम की किमत 100 रुपये प्रति किलो जा पहुंची है। प्रत्येक फल की किमत में करीब तीस से चालीस रुपये प्रति किलो की बढोत्तरी हो चुकी है। दाम बढ़ने से फल पहुंच से दूर हो चुके है। स्थानीय व्यापारी दीपक बिष्ट के अनुसार सावन माह में फलो के दाम बढ़ चुके है। बडी़ मंडियों से ही फलो के दामो में वृद्धि हो चुकी है। फल मंहगे होने से बाजार में बिर्कि भी घट गई है ऐसे में नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।