= सरकार ने स्वीकृत की पहली किस्त
= तमाम गांवों के युवाओं को मिलेगा फायदा
(((महेंद्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाइवे से सटे गडस्यारी क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की तस्वीर साफ हो गई है। सरकार ने बकायदा डीपीआर के सापेक्ष पहली किस्त के रुप में 39. 564 लाख रुपये की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। कार्यदाई संस्था को विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए गए है।
हाइवे से सटे तमाम गांव के मध्य में स्थित गडस्यारी गांव में अब प्रतिभावान नौनिहाल मिनी स्टेडियम का लाभ उठा सकेंगे। लंबे समय से गांव में मिनी स्टेडियम की मांग उठाई जा रही थी। अब सरकार ने मिनी स्टेडियम के लिए बकायदा धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। पूर्व में निर्माण इकाई पेयजल निगम रानीखेत ने मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए सर्वे कर करीब 98.91 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था। सरकार में सचिव एसए मुरुगेशन ने निदेशक युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल को भेजे पत्र में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति को 98.91 लाख रुपये के प्रस्ताव के सापेक्ष मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 39.564 लाख की धनराशि स्वीकृत करने की सूचना भेजी है। मिनी स्टेडियम के लिए धनराशि अवमुक्त होने पर क्षेत्र के युवाओं, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने खुशी जताई हैं।