◼️ डंपर के जद में आई बाइक निकालने के प्रयास में हुआ हादसा
◼️ पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

डंपर के नीचे फंसी बाइक को निकालने के फेर में एक व्यक्ति मोटर मार्ग से सौ मीटर नीचे कोसी नदी की ओर जा गिरा। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से नदी क्षेत्र में गिरे व्यक्ति को सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। संयोगवश बडा़ हादसा टल गया।
रविवार को गाडी़चौना (ताडी़खेत ब्लॉक) निवासी रमेश चंद्र आर्या अपनी भतीजी दीपा को बाइक यूपी 20 एएफ 2762 में लेकर नौडा़ गांव ( बेतालघाट ब्लाक) से खैरना बाजार की ओर रवाना हुआ। खैरना चौराहे के समीप धनियाकोट पुल पर पहुंचा ही था कि तभी चौराहे पर जाम लग गया। बाइक के आगे खड़े डंपर चालक ने डंपर को पीछे करने का प्रयास किया कि तभी बाइक चपेट में आ गई। दोनो बाइक से गिर गए पर बाइक डंपर के नीचे फंस गई। बाइक में सवार दीपा भी चोटिल हो गई। समीप खड़े हल्द्वानी निवासी विनोद पांडे ने डंपर के नीचे बाइक को खींचने का प्रयास किया कि बाइक के पीछे लगा हत्था उखड़ने से वह दो पैराफिट के बीच से होता हुआ कोसी नदी की ओर जा गिरा। युवक के कोसी नदी की ओर गिरने से हड़कंप मच गया। सूचना चौकी पुलिस खैरना को दी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से कोसी नदी क्षेत्र से युवक को सीएचसी गरमपानी तक पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया साथ ही दीपा को भी का भी उपचार किया गया। उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। हादसे में दोनों जिंदगियां बाल-बाल बच गई