🔳 लाखों रुपये के सरकारी बजट से किए गए डामरीकरण के दम तोड़ने पर हाकिम सख्त
🔳रिची थापल पंपिग पेयजल योजना से ग्रामीणों को लाभ न मिलने पर भी डीएम नाराज
🔳अधिकारियों को दिए जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक की ग्रामीण सड़कों पर लाखों रुपये के सरकारी बजट से हुए डामरीकरण के दम तोड़ जाने पर हाकिम ने सख्त रुख अपना लिया है। वहीं रिची थापल पंपिग पेयजल योजना से ग्रामीणों को लाभ न मिलने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के सख्त रुख अपनाए जाने से अब हड़कंप मचना तय माना जा रहा है। बुधवार को नैनीताल विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बेतालघाट ब्लॉक के तमाम ग्रामीण सड़कों पर हुए लाखों रुपये के डामरीकरण के कुछ समय के अंतराल में ही दम तोड़ने का मुद्दा ज़ोर शोर से उठा। रिची थापल पंपिग पेयजल योजना से भी गांवों के बाशिंदों को लाभ न मिलने पर डीएम वंदना सिंह ने सख्त रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने घटिया डामरीकरण व रिची थापल पंपिग पेयजल योजना से ग्रामीणों के लाभान्वित न होने के मामले से गंभीरता से ले विभागीय अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।