◾नावली क्षेत्र में पहाडी़ से हुआ भारी भूस्खलन
◾ हाईवे पर लगी रही छोटे बडे़ वाहनों की कतार
◾ जेसीबी मशीन से मलबा हटाए जाने के बाद बामुश्किल सुचारु हुआ यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा। नावली क्षेत्र में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से छह घंटे आवाजाही ठप हो गई। तराई से पहाड़ तथा पहाड़ से तराई जा रहे छोटे-बड़े कई वाहन जहां तहां फंस गए। जेसीबी मशीन से मलबा हटाए जाने के बाद पुलिस ने बमुश्किल यातायात सुचारू करें।
लगातार मूसलाधार बारिश से पहाड़ में जनजीवन प्रभावित हो गया है। गांवों को जोड़ने वाले तमाम मोटर मार्ग बंद है। मंगलवार सुबह तकरीबन तीन बजे के आसपास अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली क्षेत्र में पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया। भारी मलबा हाईवे में पहुंचने से आवाजाही ठप हो गई। हाईवे के दोनों ओर कई छोटे बडे़ वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा़। संयोगवश पहाड़ी से गीरे मलबे की चपेट में कोई यात्री वाहन नहीं आया बडा़ हादसा टल गया।सूचना पर चौकी प्रभारी खैरवा दिलिप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। एनएच कर्मियों को सूचना दे जेसीबी मशीन मौके पर बुलाई गई। लगातार पत्थर गीरने से जेसीबी चालक को मलबा हटाने में परेशानी का सामना करना पडा़। बामुश्किल मलबा हटाए जाने के बाद तकरीबन नौ बजे के आसपास यातायात सुचारु किया जा सका। हाईवे पर लोहाली, भोर्या बैंड, पाडली, दोपांखी तथा रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र के समीप कनवाडी़ की पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थर गीरते रहे।