= भुजान रिची मार्ग के बीचो-बीच फंस गया ट्रक
= सब्जियों से लदे वाहन भी फंसे, यात्री भी हुए परेशान
= करोड़ों रुपया खर्च होने के बावजूद मार्ग की हालत दयनीय

(((सुनील मेहरा/शेखर दानी/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाला बदहाल हालत में पहुंच चुके भुजान रिची मोटर मार्ग पर ढाई घंटे आवाजाही बाधित हो गई। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सब्जी से भरे वाहन भी फंसे रहे। लोडर मशीन से रोड में फंसे ट्रक को हटाए जाने के बाद बमुश्किल आवाजाही सुचारू हुई।
स्टेट हाईवे से तिपौला, टूनाकोट, मंडलकोट, स्यूं, कालाखेत, लछीना, मनारी समेत दर्जनभर गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पर आए दिन आवाजाही ठप हो रही है। ध्वस्त हो चुके मार्ग के समीप पहाड़ी कटान कर वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाया गया है पर आए दिन वाहन फंसे रहे है। दुर्घटना का खतरा भी दोगुना हो चुका है। गुरुवार को एक डंपर मोटर मार्ग के बीचो-बीच फंस गया। देखते ही देखते मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। गांवो से सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी जा रहे वाहन भी जाम में फंस गए। कई यात्री वाहन जहां तहां फंसे रहे। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ रोष जताया। कहा कि आए दिन मोटर मार्ग बाधित हो रहा है। बावजूद विभाग को लेना देना नहीं है। करोड़ों खर्च होने के बावजूद मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। करीब बारह बजे के आसपास बमुश्किल लोडर मशीन की मदद से बमुश्किल रोड पर फंसे डंपर को हटाया जा सका तब जाकर आवाजाही सुचारू हुई। गांवों के लोगों ने मोटर मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग उठाई। आरोप लगाया की करोडो़ खर्च के बावजूद मार्ग बदहाल हालत में है। फिर भी मर गई सी जगह पर घंटों बंद रहा था। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर किए गए निर्माण कार्यों की जांच की मांग भी उठाई है।