◼️खाना खाने के बाद पैसे देने में दिखाई अकड़
◼️ पर्यटकों की दबंगई से बाजार में अफरा-तफरी
◼️ पुलिस ने दिखाई सख्ती तो तेवर पड़ेगी ढीले
◼️ मेडिकल कराया, शांति भंग में जेल भेजने की तैयारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
*
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना चौराहे में पर्यटकों की दबंगई से हड़कंप मच गया। अराजकता पर उतारू पर्यटकों ने रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट तक कर डाली। सूचना पर चौकी पुलिस खैरना मौके पर पहुंची। स्थानीय व्यापारियों ने अराजकता पर उतारू लोगों के खिलाफ कड़ी
कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।सोमवार शाम जेआरसी कैंट निवासी राजीव कुमार व विक्की अपने साथी सदर कैंट बरेली निवासी विजय यादव तथा आवास विकास रुद्रपुर निवासी राजेंद्र प्रताप वाहन यूपी 20 एडी 1092 वाहन से जागेश्वर को रवाना हुए। हाईवे पर स्थित खैरना चौराहे पर पहुंचे। चौराहे पर दीपक जोशी के रैस्टोरैंट में खाना खाने के बाद पैसे को लेकर बहस करने लगे। रेस्टोरेंट्स संचालक ने ढंग से बात करने की बात कही तो युवकों ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी। यहां तक कि रैस्टोरैंट में कार्य करने वाले एक युवक से हाथापाई कर दी गई। लोगों ने समझाने का प्रयास कियां पर दबंगई पर उतारू युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए। स्थानीय व्यापारी भी इकट्ठा होने लगे साथ ही चौकी पुलिस को सूचना दी गई। चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और सभी को चौकी ले जाया गया। रैस्टोरैंट में कार्य करने वाले शंकर जोशी ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग उठाई। स्थानीय व्यापारियों ने भी दबंगई पर आमादा युवकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार के अनुसार सभी का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।