= पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर चोरो ने दिया घटना को अंजाम
= एक के बाद एक चार दुकानों में के सेंधमारी
= लोगो ने की घटना के खुलासे की मांग,पुलिस जांच में जुटी
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
मंगल पड़ाव पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर चोरों ने चार दुकानों में सेंधमारी कर पुलिस को चुनौती दे दी है। चोरों ने यहां दुकानों में रखी हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ किया। साथ ही दुकान में रखा सामान भी ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले में जांच शुरू कर दी है।
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में चोरो का तांडव जारी है। देवलचौड़ निवासी परमजीत सिंह की मंगलपड़ाव में दुकान है। गुरुवार की रात चोरों ने उनकी दुकान में घुसकर गल्ले में रखी साढ़े पांच हजार की नगदी पार कर ली। दुकान में दीवार में लगा पंखा हटा कर घुसे थे। पास में ही स्थित नैनीताल वूल सेंटर के स्वामी परमजीत सिंह की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर दी। यहां टीन की छत से सेंधमारी करके चोर अंदर घुस गए। यहां दुकान से वह 20 हजार की नगदी ले गए। अंबिका विहार निवासी सन्नी नागपाल की नैनीताल ऊन वाले नाम से दुकान है। सन्नी ने बताया कि यहां दुकान में रखी 3.80 लाख रुपए चोर अपने साथ ले गए। इस दुकान में भी चोरों ने टीन की छत से सेंधमारी की थी। इसके बाद भी चोर नहीं थमे। उन्होंने गोविंदपुरा निवासी गुलजीत सिंह की दुकान ब्यूटी कॉर्नर की छत काटकर यहां रखे 50 हजार रुपए अपने साथ ले गए। व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में जुट गई है। लोगो ने मामले की जांच कर चोरो को गिरफ्तार करने की मांग की है।