Breaking-News

= बारिश बड़ी तो खतरा बढ़ने की आशंका
= मनमानी पर चढ़ते जा रहा है लोगों का गुस्सा

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

सुयालखेत के समीप बरसाती नाले को मलबे से पाट दिया जाने से अब लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। आरोप लगाया है कि प्रशासन को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। दो टूक चेतावनी दी है कि अब आंदोलन शुरू किया जाएगा।
दरअसल काकडी़घाट से क्वारब तक चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्यदाई संस्था के कर्मियों ने सुयालखेत के समीप बरसाती नाले पर भारी मलबा डाल उसे पाट दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसाती नाले से खतरा बढ़ने की आशंका है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री मदन सुयाल का कहना है कि पूर्व में नायब तहसीलदार बरखा जलाल को मामले की सूचना दी गई उन्होंने तत्काल मलवा हटाए जाने के भी निर्देश दिए बावजूद तहसीलदार के आदेश को भी दरकिनार कर दिया गया है। धड़ल्ले से मलवा डाले जाने का कार्य जारी जबकि बरसाती नाले से खतरा बढ़ सकता है। कहा कि यदि बारिश बड़ी नाला तबाही मचा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी खतरा बढ़ने की आशंका है। चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तथा जल्द मलबा नहीं हटाया गया तो एनएच के अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।