🔳भाजपा नेता ने पर्यटन सचिव को भेजा पत्र
🔳युवाओं को पर्यटन कारोबार से जोड़ने का दिया हवाला
🔳बेहतर संचालन व सरकार को भी बेहतर राजस्व उपलब्ध कराने का किया दावा
🔳काकड़ीघाट व मल्ला रामगढ़ के आवास गृह व छड़ा के सराय पर खींचा ध्यान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट, मल्ला रामगढ़ स्थित पर्यटक आवास गृह तथा छड़ा क्षेत्र में स्थित सराय को संचालन हेतु स्थानीय युवाओं को सौंपे जाने की मांग तेज हो गई है। भाजपा नेता राकेश कपिल ने पर्यटन सचिव देहरादून को पत्र भेजकर पर्यटक आवास गृह व सराय को स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। बताया है की स्थानीय युवा बेहतर ढंग से संचालन कर सरकार को बेहतर राजस्व उपलब्ध करा सकते हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित पर्यटक केंद्रों को स्थानीय युवाओं के हाथों में सौंपने को भाजपा नेता राकेश कपिल ने पर्यटन सचिव देहरादून को पत्राचार किया है। पर्यटन सचिव को भेजें पत्र के माध्यम से भाजपा नेता ने बताया है की रामगढ़ व काकड़ीघाट क्षेत्र में स्थित पर्यटक केंद्र वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। रोजाना बढ़ती पर्यटकों की भीड़ के बावजूद पर्यटन केंद्र पर्यटकों को आकर्षित नहीं कर पा रहे वहीं छड़ा क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से बना सराय भी अब तक शुरु नहीं हो सका है। बताया है की स्थानीय युवाओं के हाथों में संचालन आने से जहां युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा वहीं युवा बेहतर ढंग से केंद्रों का संचालन कर सकेंगे। भाजपा नेता राकेश कपिल ने युवाओं को दोनों पर्यटक केंद्रों तथा सराय संचालन का जिम्मा सौंपे जाने पर जोर दिया है।