= भुजान के समीप हुआ हादसा
= खैरना बाजार से वापस गांव की ओर लौट रहा था युवक
= पुत्र की मौत की खबर पाकर सदमे में आई मां हुई बेहोश, उपचार के लिए लाया गया अस्पताल
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर एक और चिराग बुझ गया। बाइक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। गंभीर हालत में युवक को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी पुलिस खैरना ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। दुर्घटना में मारे गए युवक के पिता का देहांत भी कुछ दिन पहले हुआ है। वह अपने घर का इकलौता चिराग था। बेटे की मौत की खबर पाकर मां भी बेहोश हो गई उसे भी गरमपानी अस्पताल लाया गया है।
तिपौला(ताडी़खेत ब्लाक) गांव निवासी आशुतोष उप्रेती (28) पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र उप्रेती गुरुवार को घर के कार्य से खैरना बाजार पहुंचा। कार्य निपटाने के बाद वह अपनी बाइक यूके 01बी5625 से वापस गांव की ओर रवाना हुआ। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे डंपर यूके 04 सीए 9852 से जा टकराया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में घायल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। मां की हालत बिगड़ गई। ग्रामीण उसे भी उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार कुछ समय पूर्व ही मृतक युवक के पिता का भी देहांत हुआ है वह घर का इकलौता चिराग था। युवक की मौत से स्वजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर चौकी पुलिस खैरना ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक काफी मिलनसार स्वभाव का था।