◼️ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल हायर सैंटर रैफर

◼️ रामगाढ़ पुल पर लगातार मंडरा रहा खतरा
◼️ एनएच प्रशासन कर रहा लोगो की जिंदगी से खिलवाड़

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर एनएच प्रशासन की लापरवाही वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है। रामगाढ़ क्षेत्र पूर्व से क्षतिग्रस्त रैंलिग के समीप से वाहन खाई की ओर जा गिरा। हादसे में वाहन चालक समेत एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। लंबे समय से रैंलिग क्षतिग्रस्त होने के बावजूद उसे दुरुस्त नहीं किया जा सका है जिससे खतरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है।एनएच प्रशासन महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की उपेक्षा पर आमादा है जिसका खामियाजा वाहन चालको तथा मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। बीते मंगलवार शाम इंद्रा नगर, हल्द्वानी निवासी सलीम वाहन यूके04सीबी1461में पौधे लेकर खैरना बाजार पहुंचा। वापसी में वह हाईवे पर रामगाढ़ पुल के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से बचने को अपने वाहन को हाईवे लगाने का प्रयास किया की वाहन क्षतिग्रस्त रैंलिग से टकराता हुआ खाई की ओर जा गिरा। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने वाहन के अंदर फंसे सलीम व उसके साथी लियाकत को बमुश्किल बाहर निकाला। उपचार को सीएचसी गरमपानी भेजा गया। चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर सीटी स्कैन के लिए दोनो को हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय लोग लंबे समय से क्षतिग्रस्त पुल की रैलिंग को दुरुस्त करने की मांग उठा रहे हैं पर विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।