◼️शिक्षक दिवस पर जीआईसी ढोकाने में शिक्षकों का हुआ सम्मान
◼️सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
◼️ विद्यालय की वेबसाइट का भी किया का शुभारंभ
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित अटल आदर्श विद्यालय ढोकाने में शिक्षक दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ। विद्यालय की वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया।
सोमवार को विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस पर पूर्व शिक्षक जसौद सिंह जीना को सम्मानित किया गया जसौद सिंह जीना व विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय की वेबसाइट का शुभारंभ किया। मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। छात्राओं ने कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी लोक नृत्य से समां बांधा। भाषण, निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरा स्थान हासिल करने वाले में मेधावियों को सम्मानित किया गया। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल तथा एसएमसी अध्यक्ष तरुण कांडपाल ने सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। शिक्षकों के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक का सम्मान करने वाला ही जिंदगी में सफलता प्राप्त करता है। बाद में मिष्ठान वितरण भी हुआ।