◾मिनी स्टेडियम में फैली गंदगी से खिलाड़ी परेशान
◾ 3 अक्टूबर को समाज कल्याण तथा युवा कल्याण विभाग ने लगाया था शिविर
◾ व्यवस्था चाक-चौबंद ना करने पर खिलाड़ियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में बीते दिनों लगे शिविर के बाद फैली गंदगी से खिलाड़ियों का खेलना दूभर हो चुका है। खिलाड़ियों ने संबंधित विभागों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बीते 3 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में समाज कल्याण तथा युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में शिविर लगाया गया था। शिविर के बाद मिनी स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में जहां-तहां फैली गंदगी की सफाई नहीं की गई। मिनी स्टेडियम में सफाई ना किए जाने से गंदगी जस की तस पड़ी है जिससे खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बयां कर रही है। खिलाड़ियों ने विभागों पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन कश्मीरा, दिलीप सिंह नेगी, हिमांशु, अमन, पार्थिक, पीयूष, गौरव बेलवाल, वीरेंद्र आदि ने संबंधित विभाग से मिनी स्टेडियम में सफाई करवाने की मांग उठाई है ताकि खिलाड़ियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। चेताया है कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।