बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच की भी बड़ी संख्या
डेढ़ माह से मुस्तैदी से डटे स्वास्थ्य व पुलिसकर्मी
गरमपानी डेस्क : कोरोना कर्फ्यू में भले ही ढील दे दी गई हो पर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में आवाजाही करने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बिना आरटीपीसीआर जांच के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा। अब आरटीपीसीआर जांच की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना करीब सौ से ज्यादा लोगों के स्वैब के नमूने ले जांच की जा रही है।
डेढ़ माह से बॉर्डर पर डटे स्वास्थ्य व पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। सुबह से देर शाम तक एक-एक कर वाहनों में आवाजाही कर रहे लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है जांच रिपोर्ट ना होने पर लोगों के बॉर्डर पर ही स्वैब के नमूने ले जांच को भेज दिए जा रहे है। कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद अब आवाजाही कर रहे लोगों की संख्या में भी इजाफा हो गया है। ऐसे में पुलिस टीम व स्वास्थ्य कर्मियों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। रोजाना बॉर्डर पर करीब सौ से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है। चिकित्सक, फार्मेसिस्ट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं। एसआई निखिलेश बिष्ट मय टीम जुटे हुए हैं।