Breaking-News

= नदी के बीचो-बीच टकराए जा रहे जाम
= हुक्के से भी निकल रहा धुएं का गुबार
= बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने से हाईवे पर यातायात भी हो रहा ठप

(((विशेष संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट)))

दोपांखी क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में अराजकता बढ़ती जा रही है। खतरे को दरकिनार कर नहाने उतर रहे पर्यटक खुलेआम नदी क्षेत्र में नशा करने में जुटे हुए हैं। परिवार समेत आने वाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।
दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों से पहाड़ पहुंचने वाले पर्यटक अब शिप्रा नदी में अराजकता पर उतारू हो चुके हैं। नदी क्षेत्र में खुलेआम नशा सर चढ़कर बोल रहा है। कई पर्यटक नदी के बीचोबीच नशा कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रख खुलेआम हुक्के से धुएं के छल्ले उड़ाए जा रहे हैं तो वहीं गिलास में बियर भर नदी के बीचो-बीच जाकर पैग टकराए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। नदी क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है। छोटे-छोटे बच्चों व परिवार के सदस्यों को लेकर नदी क्षेत्र में पहुंचने वाले पर्यटकों को नशेड़ीयो से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बड़ी घटना सामने आने की आशंका भी बनी हुई है। बावजूद पुलिस प्रशासन सुध नहीं ले रहा।


सुबह से शाम तक कई बार लग रहा जाम

अराजकता नदी में ही खत्म नहीं हो रही बल्कि नशे में धुत लोग अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर रहे हैं जिससे रोजाना कई बार हाईवे पर आवाजाही ठप हो जा रही है। यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वाहन हटाने की बात कहने पर नशेड़ी लड़ने पर उतारू हो रहे हैं लगातार बिगड़ रहे हालातों पर कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठी है।

खतरा किया जा दरकिनार

नदी क्षेत्र में नियम ताक पर हुए। शिप्रा नदी में लोगों को नदी का जरा भी खौफ नहीं। मानसून लगातार दस्तक दे रहा है। भवाली व रामगढ़ आदि क्षेत्रों में बारिश होने पर एकाएक शिप्रा नदी उफान में आ जाती है पर नदी के बीचो-बीच नहा रहे लोगों को रत्ती भर खौफ नहीं है। खतरे से अनजान लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी नदी के बीचो-बीच तक पहुंच रहे हैं।