🔳एसडीएम ने अपनाया सख्त रुख, दिए कार्रवाई के निर्देश
🔳श्मशान घाट के रास्ते पर गंदगी डाल रहे दुकानदार
🔳कोसी व शिप्रा के संगम पर अंत्येष्टि को पहुंचने वाले लोग होते हैं परेशान
🔳क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने फिर दोहराई कार्रवाई की मांग
🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल ने जोर-शोर से उठाया मुद्दा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना क्षेत्र में कोसी व शिप्रा नदी के तट पर स्थित शमशान घाट को जाने वाले रास्ते पर गंदगी डालने वालों की अब खैर नहीं है। मोक्ष धाम को जाने वाले रास्ते के बीचोंबीच डालने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार गंदगी डालने वालों को चिह्नित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने भी मोक्ष धाम के रास्ते पर गंदगी डालने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग दोहराई है।

खैरना के समीप जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम तट पर स्थित मोक्ष धाम में बेतालघाट, रामगढ़ तथा पड़ोसी ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों से लोग शवदाह को पहुंचते हैं। समीप ही सोमवारी बाबा की तपोस्थली होने से भी संगम का महत्त्व कई गुना अधिक है। गांवो के लोग धार्मिक अनुष्ठान को भी संगम पर पहुंचते हैं। सुप्रसिद्ध संगम को जाने वाले मुख्य रास्ते पर आसपास के दुकानदार धड़ल्ले से गंदगी डाल पवित्र स्थान को अपवित्र करने में जुटे हैं। रात के वक्त रास्ते के बीचोंबीच गंदगी डाले जाने से शवदाह को पहुंचने वाले लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में बजबजाती गंदगी के उपर से आवाजाही कर शव को अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक पहुंचाया जा रहा है। तीखी नजर समाचार पोर्टल के मामला उठाने के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत के अनुसार गंदगी डालने वालों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। गंदगी निस्तारण को जिला पंचायत को भी निर्देशित जाएगा।क्षेत्रीय विकास जन संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने भी मोक्ष धाम के रास्ते पर गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया है।