🔳ओआरएस उपलब्ध न होने का मामला तीखी नजर समाचार पोर्टल ने जोर-शोर से उठाया
🔳रिहाइड्रेशन समेत कई बिमारियों की रोकथाम को मददगार है ओआरएस
🔳समाचार पोर्टल में मामला उठते हैं विभाग ने चौबीस घंटे में उपलब्ध कराया ओआरएस

(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गर्मी के मौसम में रिहाइड्रेशन रोकने में मददगार महत्वपूर्ण ओआरएस उपलब्ध न होने का मामला जोरशोर से उठने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। खबर प्रकाशित होने के महज चौबीस घंटे के भीतर ही सीएचसी बेतालघाट में ओआरएस उपलब्ध करा दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डा . सतीश पंत के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।
लगातार बढ़ रहे तापमान में रिहाइड्रेशन, डायरिया व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव में मददगार माने जाने वाला ओआरएस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में उपलब्ध न होने से आसपास के गांवो के लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था। तीखी नजर समाचार पोर्टल की टीम ने अस्पताल पहुंचकर पड़ताल की तो ओआरएस ना होने के मामले का खुलासा हुआ। तत्काल उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा गया। महत्वपूर्ण ओआरएस न होने से पंचायत प्रतिनिधियों ने भी गहरी नाराजगी जताई। खबर प्रकाशित होते ही हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने महज चौबीस घंटे के भीतर ही सीएचसी गरमपानी से बेतालघाट अस्पताल को ओआरएस उपलब्ध करा दिया हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार समुचित ओआरएस उपलब्ध कराए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर और ओआरएस भेजे जाएंगे। पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है‌।