🔳 एसडीएम ने किया लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग का निरीक्षण
🔳 लोनिवि के अधिकारियों को दिए सड़क बचाने व खतरा टालने के निर्देश
🔳 एक दर्जन से भी अधिक गांवों को को जोड़ता है मोटर मार्ग
🔳 दरक रहे मोटर मार्ग की सुध लेने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल ने प्रमुखता से उठाया मामला
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
तीखी नजर समाचार पोर्टल में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से एक दर्जन से भी अधिक गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट गहराने से संबंधित खबर प्रकाशित होते ही तंत्र हरकत में आ गया है। श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मोटर मार्ग की स्थिति देख चिंता व्यक्त की। लोनिवि के अधिकारियों को मोटर मार्ग की सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने के निर्देश दिए। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के धारी, उल्गौर, आटाखास, आटावृता, छियोडी, धूरा, रुपसिंह धूरा, जाड़ापानी, ताड़ीखेत, हरतोला, नथुआखान समेत तमाम गांवों के हजारों बाशिंदे आवाजाही को लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर निर्भर है। लंबे समय से दरक रहे मोटर मार्ग पर पिछले कुछ समय से दरारें गहरी होने व तीखे मोड़ पर मोटर मार्ग के दो हिस्सों में बंट जाने से जोखिम बढ़ गया है। गांवों के बाशिंदे व वाहन चालक जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हैं। हाइवे से महज कुछ कदम की दूरी तय करने पर ही मोटर मार्ग की दयनीय हालत सामने आ जा रही है। लगातार गहरा रही दरारें व तीखे मोड़ पर दो हिस्सों में बंट चुके मोटर मार्ग बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहा है। लगातार बढ़ रहे खतरे का मामला तीखी नजर समाचार पोर्टल ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से उठाया। बुधवार को श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने मय टीम मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। मोटर मार्ग पर गहराई दरारें देख एसडीएम भी हैरत में पड़ गए। एसडीएम ने मौके पर मौजूद लोनिवि के कर्मचारियों को भविष्य का खतरा टालने व मोटर मार्ग को बचाने को तत्काल सुरक्षा संबंधी कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। साफ कहा की हिलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने भी एसडीएम को मोटर मार्ग पर मंडरा रहे खतरे की जानकारी दे निदान की मांग की। इस दौरान कानूनगो नरेश असवाल, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता विनय बरमोला, भाजपा नेता ललित मोहन दानी, देवेंद्र बिष्ट, दिनेश भट्ट, कुंदन रावत, गोपाल आदि मौजूद रहे। स्थानीय ललित मोहन दानी, पंकज बिष्ट, हरीश सिंह गैड़ा, महेंद्र सिंह, पंकज भट्ट, हिम्मत सिंह, हरीश बिष्ट, झूंगर सिंह, पान सिंह, नरेंद्र सिंह आदि ने समस्या को प्रमुखता से उठाने पर तीखी नजर समाचार पोर्टल का आभार व्यक्त किया। इधर खैरना क्षेत्र से तमाम गांवों व सरस्वती शिशु मंदिर के पैदल रास्ते का भी एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर आवाजाही सुचारु करवाई। ग्राम प्रधान भास्कर चंद्र, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी ने सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने पर जोर दिया।