◾बनकर तैयार हुआ रानीखेत पुल उद्घाटन का समय तय नहीं
◾जनता के पैसे से बने सेतू पर आवाजाही शुरु न होने से लोगों में नाराजगी
◾ करोड़ों रुपये की लागत से बनकर हुआ है तैयार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा को जोड़ने वाले ब्रितानी दौर के ऐतिहासिक पुल के विकल्प के तौर पर बने सेतु के उद्घाटन को किसी वीवीआईपी का इंतजार है। हालांकि पुल बनकर तैयार हो चुका है पर उद्घाटन ना होने से आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। क्षेत्रवासियों ने शुभारंभ में लेटलतीफी पर नाराजगी जताई है। जल्द आवाजाही शुरू की जाने की पुरजोर मांग की है।
दरअसल खैरना क्षेत्र के समीप कोसी नदी पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सत्तर मीटर स्पान लंबाई का पुल बनकर तैयार हो चुका है। ब्रितानी दौर के ऐतिहासिक पुल के विकल्प तौर पर बने नए पुल का कई दिन बीतने के बावजूद शुभारंभ नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। आरोप लगाया है कि जनता के पैसे से बनकर तैयार हुए पुल पर जनता की आवाजाही शुरू नहीं हो पा रही है जबकि पुल के सभी परीक्षण पूर्ण हो चुके हैं। वीवीआईपी के इंतजार में पुल का उद्घाटन नहीं किया जा रहा वर्तमान में ब्रितानी दौर का पुल से ही लोग आवाजाही को मजबूर है। स्थानीय राकेश जलाल, दुर्गा सिंह बिष्ट, बिशन सिंह जंतवाल, विरेंद्र बिष्ट, संजय सिंह, महिपाल सिंह बिष्ट, कुलदीप खनायत, कुबेर सिंह, नंदन सिंह, विक्रम सिंह, राजन मौर्या आदि ने जल्द पुल पर आवाजाही शुरू कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।