= जंगलों की आग बन रही बड़ा खतरा
= पहाडो़ में वन संपदा खाक होने का सिलसिला जारी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
काफल तोड़ने पहुंचे नौनिहाल आग से घिरे, हड़कंप
= जंगलों की आग बन रही बड़ा खतरा
= पहाडो़ में वन संपदा खाक होने का सिलसिला जारी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पहाडो़ में दवानल खुब कहर बरपा रही है। जंगलो में लगी आग से वन संपदा खाक होती जा रही है वहीं वनाग्नि मानव जीवन के लिए भी खतरा बन चुकी है। रामगढ़ ब्लाक के सिमराड़ गांव के सिंगोली तोक से सटे जंगल में काफल तोड़ने गए बच्चे जंगल की आग में घिर गए। बामुश्किल नौनीहालो ने भागकर जान बचाई। वनाग्नि से कई हेक्टेयर वन संपदा भी खाक हो गई।
वन विभाग के तमाम दावों के बावजूद पहाड़ों में वनाग्नी तेजी से फैल रही है। गांव से सटे जंगलों की आग आबादी तक पहुंचने से मानव जीवन पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है।आग की लपटे वन संपदा को बडा़ नुकसान पहुंचा रही है। रामगढ़ ब्लाक के सिमराड़ गांव के सिंगोली तोक के समीपवर्ती जंगल भी आग से दिनभर धधकता रहा। काफल तोड़ने जंगल की ओर गए नौनीहाल भी आग की लपटो से घिर गए। सूझबूझ का परिचय दे नौनिहालो ने बामुश्किल भागकर जान बचाई। संयोगवश बडा़ हादसा टल गया। काफल, बुराश तथा बांज के पेड़ भी वनाग्नि की भेंट चढ़ गए। वनाग्नि से जंगली जानवरो को भी खतरा बड़ गया है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से जंगलो की आग पर काबू किए जाने को ठोस प्रयास किए जाने की मांग उठाई है।