◾ प्रशासन के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का दावा
◾चौतरफा विरोध से मामले ने पकड़ लिया है तूल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में बाबा नीम करोली आश्रम के सामने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण के चौतरफा विरोध के बाद विधायक नैनीताल ने भी आपत्ति जता दी है। विधायक सरिता आर्या के अनुसार धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल पर ऐसी गतिविधि ठीक नहीं है। विधायक ने इसके लिए जल्द ही प्रशासन के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इसे दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने का दावा किया है।
काकड़ीघाट स्थित सुप्रसिद्ध बाबा नीम करोली आश्रम के सामने रामगढ़ ब्लॉक की तमाम ग्राम पंचायतों के सूखे कूड़े को एकत्र करने के लिए हाईवे के समीप प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जा रही है। बाबा भक्तों, व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के आपत्ति जताने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। लोगों ने बाबा नीम करोली आश्रम, सोमवारी महाराज की तपोस्थली, कर्कटेश्वर मंदिर व स्वामी विवेकानंद की ज्ञान स्थली के समीप प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का पुरजोर विरोध किया है वहीं अब विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने भी मामले में आपत्ति जताई है। विधायक के अनुसार धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण किया जाना बिल्कुल गलत है। कहा है कि देश-विदेश से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं ऐसे में इस तरह की गतिविधि से श्रद्धालुओं में गलत संदेश जाएगा। विधायक सरिता आर्या ने जल्द प्रशासन के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का दावा करने के साथ ही इसे दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने की बात कही है।