🔳 ठीक सीजन में ठप हुई आवाजाही तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
🔳 हाईवे से तमाम फल उत्पादक गांवों को जोड़ता है लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग
🔳 मार्ग के बड़े हिस्से में गहराई दरारें बन रही परेशानी का कारण
🔳 लगातार अनदेखी से चढ़ने लगा है किसानों का पारा
🔳 जल्द मोटर मार्ग की हालत में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से फल उत्पादन के क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग लंबे समय से दरक रहा है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। मोटर मार्ग की खस्ताहालत से बागबानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है। फलों को इसी मार्ग से हाईवे तक पहुंचाया जाता है जहां से फल बड़ी मंडियों तक पहुंचते हैं। किसानों ने अंदेशा जताया है की यदि ठिक फलों की आपूर्ति के समय मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप हुई तो फल करोबार से जुड़े लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली, धारी, उल्गौर, हरिनगर, हरतोला, थुआ ब्लॉक समेत तमाम गांवों में आडू, पुलम, खुमानी व सेब की बंपर पैदावार होती है। गांवों में सैकड़ों परिवार फल उत्पादन से जुड़े हैं। यहां के आडू की धमक दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े महानगरों तक में है। हल्द्वानी स्थित मंडी को भी यहां से फलों की आपूर्ति होती है पर पिछले कुछ समय से मोटर मार्ग की हालात से यहां के किसान चिंतित हैं। हाईवे से फल उत्पादक गांवों को जोड़ने वाला लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा हाईवे के नजदीक ही धंसाव की चपेट में हैं। बड़ी बड़ी गहरी दरारें मोटर मोटर मार्ग के अस्तित्व पर सवाल उठा रही है। लंबे समय से गांवों के लोग मार्ग को दुरुस्त करने की मांग भी उठा चुके हैं बावजूद सड़क बचाने को आज तक पहल शुरु नहीं हो सकी है। फल उत्पादक पंकज भट्ट, चंदन सिंह बिष्ट, महेंद्र रावत, गिरीश चंद्र, पितांबर भट्ट, महेश भट्ट, पूरन चंद्र भट्ट, ओम प्रकाश पांडे, झूंगर सिंह आदि के अनुसार लंबे समय से मोटर मार्ग खस्ताहाल है पर सुध नहीं ली जा रही। मोटर मार्ग के कभी भी ध्वस्त होने का अंदेशा भी बना हुआ है। किसानों ने कहा की यदि ठिक फलों के सीजन में सड़क पर आवाजाही ठप हुई तो काफि नुकसान हो सकता है। किसानों ने जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *