◾ ब्लॉक मुख्यालय स्थित बीआरसी में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
◾ नन्हे मुन्नो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां
◾ विजेताओं को किया गया सम्मानित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित बीआरसी में सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। दौड़ में खैरना तथा सपनों के चित्र प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग में घंघरेठी ने बाजी मारी। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।

विभिन्न न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया। सपनों की दौड़ में खैरना पहले व घंघरेठी संकुल ने दूसरा स्थान हासिल किया। सपनों के चित्र प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर घंघरेठी ने बाजी मारी। फैंसी ड्रेस में बेतालघाट संकुल विजेता बना। कविता पाठ में प्राथमिक स्तर में सिमलखा पहले तथा उच्च प्राथमिक स्तर में दाडिमा ने परचम लहराया। समूह गान में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग में भी दाडिमा विजेता बना। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे समां बांधा। इससे पूर्व बीआरसी समन्वयक त्रिलोक नाथ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य सहायक अनिल कुमार, धर्मेंद्र पाल, विपिन रिखाड़ी, चंद्रशेखर, हेम जोशी, हरीश चंद्र, आशा आगरी, कविता पंत आदि मौजूद रहे।