🔳 फैंसी ड्रेस बालिका में नूर जबकी बालक वर्ग में योगेश बने विजेता
🔳 सपनों के चित्र में आरुष ने शानदार प्रदर्शन कर पाया खिताब
🔳 विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत
🔳 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ रंगारंग आगाज
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरुष राज ने सपनों के चित्र प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जबकि जूनियर वर्ग में ममता जंतवाल विजेता बनी। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना में सपनों की उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ एनपीआरसी समन्वयक डा. दीपा पाठक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री सतीश नैनवाल ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने सपनों की उड़ान कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों से प्रतियोगिता में शत-प्रतिशत भागीदारी करने तथा खेल के मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। छात्राओं ने कुमाऊंनी व गढ़वाली संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। जूनियर वर्ग नींबू दौड़ में दीपांशु अधिकारी ने जीत दर्ज की जबकि प्राथमिक वर्ग में राप्रावि नौणा की पल्लवी ने बाजी मारी। फैंसी ड्रेस बालिका वर्ग में राप्रावि खैरना की नूर तथा बालक वर्ग में खैरना के ही योगेश विजयी घोषित किए गए। कविता पाठ में राप्रावि ब्यासी के सौरभ विजेता बने। सपनों के चित्र प्रतियोगिता में राप्रावि खैरना के आरुष राज ने शानदार चित्र उकेर पहला स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारी की ममता जंतवाल विजेता बनी। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान पूरन सिंह बिष्ट, शंकर राम, हेमा तिवारी, बंसती आर्या, मीनू लोहमी, मीना बिष्ट, सोनाली राजपूत, हीरा देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाए कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *