= जीआईसी में अध्ययनरत खुशबू किया बेहतर प्रदर्शन
= पूर्व में रह चुकी है आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय की छात्रा
(((पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय की पूर्व छात्रा खुशबू नैनवाल के हाईस्कूल परीक्षा में 92.4 फिसदी अंक आने पर विद्यालय के गुरुजनों ने खुशी जताई है। विद्यालय परिवार ने मेधावी खुशबू के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जीआइसी खैरना में अध्ययनरत खुशबू नैनवाल के हाईस्कूल परीक्षाफल में शानदार अंकों के साथ में 92.4 फ़ीसदी अंक आने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। खुशबू ने विद्यालय के साथ ही परिजनों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खुशबू नैनवाल पूर्व में आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय की छात्रा रही है। आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी के अनुसार खुशबू नैनवाल शुरू से ही मेधावी रही है पठन-पाठन के साथ ही खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों में खुशबू नैनवाल ने हमेशा से ही पहला स्थान हासिल किया है। विद्यालय परिवार को खुशबू नैनवाल पर गर्व है। विद्यालय के मुकेश त्रिपाठी, लीलाधर, रेखा पाठक, सुनीता, दीपक, योगेश कुमार, शीतल बिष्ट, हेमा, सरिता तिवारी ने खुशबू के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। क्षेत्र के राजनीतिक व गैर राजनीतिक तथा व्यापारिक संगठनों ने भी खुशबू नैनवाल की सफलता पर खुशी जताई है तथा खुशबू व उसके परिजनों को बधाई दी है।