उपेक्षा का लगाया आरोप
जल्द कार्य शुरू कर निर्माण पूरा न होने पर आंदोलन का ऐलान
गरमपानी डेस्क : गरमपानी क्षेत्र में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य ठप होने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने उपेक्षा का आरोप लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्य शुरू नहीं कराया गया तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।बाजार क्षेत्र को जाम से मुक्त कराने को लोग लंबे समय से मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण की मांग बता रहे थे। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बाजार क्षेत्र में करोड़ों रुपयो की लागत से मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण भी शुरू कर दिया गया पर अब एकाएक कार्य ठप हो गया है जिसके चलते लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। आरोप लगाया है कि पहले पार्किंग का स्वरूप बदल दिया गया प्रस्तावित दुकान है वह पार्किंग की संख्या घटा दी गई अब कार्य ठप कर दिया गया है। लोगों ने चेताया कि यदि जल्द मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर पूर्ण नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।