Breaking-News

मनरेगा योजना में भुगतान रुका विकास कार्य भी ठप
प्रवासियों को भी नहीं मिल रहा रोजगार
जल्द बकाया भुगतान न होने पर आंदोलन का ऐलान

गरमपानी : बीते वर्ष श्रमिकों की ढाल बनी मनरेगा योजना में इस बार भुगतान न होने तथा विकास कार्य ठप होने से ग्राम प्रधान संगठन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। संगठन के प्रदेश सचिव ने प्रदेश सरकार पर तमाम आरोप लगा कटघरे में खड़ा कर दिया है।

बेतालघाट ब्लॉक की पंचायतों में बीते तीन माह से विकास कार्यों का भुगतान न होने व नए विकास कार्यों के लिए बजट उपलब्ध ना होने से ग्राम प्रधान संगठन हत्थे से उखड़ गया है। संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने साफ कहा है कि बीते वर्ष मनरेगा योजना से गांव के बाहरी महानगरों और राज्यों से गांव पहुंचे प्रवासियों को रोजगार मिला पर बीते तीन माह से सब कुछ ठप पड़ा है। पूर्व में किए गए कार्यों तक का भुगतान नहीं हो पाया है। कई बार कहने के बावजूद ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे। संगठन के प्रदेश सचिव ने कहा की सरकार मनरेगा योजना में रोजगार देने का दावा कर रही है पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। हालत यह है कि ब्लॉक मुख्यालय से सटी पंचायतों में तक भुगतान व अन्य कार्य नहीं हो सके तो सुदूर ग्राम पंचायतों में कार्यो का भुगतान होना दूर की बात है। प्रधान संगठन की ब्लॉक उपाध्यक्ष सविता बिष्ट ने भी मामले को लेकर गहरी नाराजगी जताई है । प्रदेश सचिव शेखर धानी ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मनरेगा योजना में रुका हुआ भुगतान के साथ नई योजनाओं पर कार्य शुरू नहीं होगा तो प्रदेश भर में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।