◾विधायक नैनीताल ने उठाई मुआवजा दिए जाने की मांग
◾प्रशासन की सर्वे रिपोर्ट पर जताई आपत्ति
◾ रिपोर्ट के उलट भारी नुकसान की दी कृषि मंत्री को जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के किसानों को नुकसान का मामला कृषि मंत्री तक पहुंच गया है। विधायक सरिता आर्या ने कृषि मंत्री को पत्र सौंप किसानों को नुकसान का उचित मुआवजे की मांग उठाई है। विधायक ने प्रशासन के सर्वे पर भी आपत्ति जता दोबारा सर्वे की मांग भी की है। कृषि मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के समक्ष बेतालघाट के किसानों को लगातार हुए नुकसान का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। कृषि मंत्री को पत्र सौंप बताया कि आपदा, बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि के कारण बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों के किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं। दो वर्ष पूर्व से ही किसान नुकसान की मार झेल रहे हैं। सरकार के आदेश पर प्रशासन ने सर्वे भी किया है पर सर्वे रिपोर्ट में महज 15 से 20 फीसद नुकसान दर्शाया गया है जो एकदम गलत है। वास्तविक नुकसान कहीं ज्यादा है। उचित मुआवजा न मिलने से किसानों में सरकार के प्रति नाराजगी भी है। विधायक ने बताया कि गांव गांव जाकर उन्होंने भी वास्तविक स्थिति देखी है जिसमें किसानों को भारी नुकसान हुआ है। विधायक ने कृषि मंत्री से किसानों को उचित मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जिलाधिकारी नैनीताल को विधायक के आदेशानुसार प्रत्येक गांव का सर्वे कर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।