= नैनीताल अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान
= मामले में शुरू करवाई जांच
(((हरीश चंद्र/महेंद्र कनवाल/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
बेतालघाट स्थित डाकघर में पोस्ट मास्टर का मामला नैनीताल मंडलीय कार्यालय पहुंच गया है। अधिकारियों ने जल्द व्यवस्था में सुधार का दावा किया है।
दरअसल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दलीप सिंह नेगी ने ईमेल के जरिए मंडलीय कार्यालय नैनीताल में बेतालघाट पोस्ट ऑफिस में तैनात पोस्ट मास्टर के सप्ताह में तीन दिन ना होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि लोग दूर-दराज से पोस्ट ऑफिस पहुंचते हैं पर पोस्ट मास्टर के ना होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है फिर दोबारा पोस्ट ऑफिस आना पड़ता है जिसमें ग्रामीणों के काफी पैसे व समय की बर्बादी होती है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दलीप सिंह नेगी ने मामले को लेकर नैनीताल स्थित मंडल कार्यालय को ईमेल के जरिए मामले की जानकारी दी थी। मामले का संज्ञान ले मंडलीय कार्यालय के अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। डाक विभाग के एसपी के अनुसार जल्द व्यवस्था में सुधार को निर्देश दे दिए गए हैं। यदि जांच में लापरवाही सामने आई तो मामले में कार्रवाई भी होगी।