= तीन से दस जुलाई तक ब्लॉक में होगा धरना प्रदर्शन व तालाबंदी
= 12 सूत्रीय मांगे पूरी ना होने से खफा है ग्राम प्रधान संगठन
(((शेखर दानी की रिपोर्ट)))
ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बाद में बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया। दो टूक चेतावनी दी गई कि जल्द बारह सूत्रीय मांगे पूरी ना हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पढ़लिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय में बैठक कर बारह सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर नाराजगी जताई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि तीन जुलाई से दस जुलाई तक प्रतिदिन ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी की जाएगी। साफ कहा कि ग्राम प्रधानों की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान ग्राम प्रधान शेखर चंद्र, अखिलेश, मंजू देवी, प्रेम नाथ गोस्वामी, नीमा खुल्बे, रीता तिवारी, रोहित तिवारी, मदन दरमवाल, कुंदन नेगी, अर्जुन जलाल समेत तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।