= क्षेत्रवासियों ने आदेश को बताया नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़
= एक ओर करोड़ों रुपये से हो रहे भवन निर्माण दूसरी ओर समायोजित किए जाने का आदेश समझ से परे
= क्षेत्रवासियों ने किया उग्र आंदोलन का ऐलान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट स्थित राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में समायोजित करने से क्षेत्रवासियों का पारा सातवें आसमान पर है। क्षेत्रवासियों ने आदेश को गरीब नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करार दिया है। ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द आदेश वापस नहीं लिया गया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बेतालघाट स्थित राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में समायोजित करने की चर्चा शुरू होने से ही क्षेत्रवासियों में नाराजगी थी की अब निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर के मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल को भेजे गए पत्र से ही लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल को पत्र भेज राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को क्षेत्र में ही स्थित अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में समायोजित करने के आदेश जारी किए हैं।क्षेत्रवासियों ने आदेश को गरीब नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करार दिया है। आरोप लगाया है कि एक और करोड़ों रुपये से भवन निर्माण किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर विद्यालय को समायोजित किए जाने के आदेश जारी होना समझ से परे है। स्थानीय शेखर दानी, वीरेंद्र भंडारी, भुवन पुरी, नवीन जोशी, जंग बहादुर मेहरा आदि लोगों ने आदेश को क्षेत्र के लिए कुठाराघात करार दिया है। चेताया है कि यदि जल्द आदेश वापस नहीं लिया गया तो फिर क्षेत्रवासियों को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।