= करवाचौथ त्यौहार की सामग्री खरीदने नदी नाले पार कर गरमपानी खैरना बाजार पहुंची महिलाएं
= आंखों में दिखी परेशानी तो वहीं सुहाग बचाने का हौसला

(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

आपदा से जान बचने के बाद अब सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए नदी नाले पार कर बाजार में खरीदारी करने पहुंच रही हैं। बाजार क्षेत्र में दुकानों में जगह-जगह गांव की महिलाएं करवा चौथ व्रत के लिए खरीददारी करने पहुंची। दूर गांवो से पैदल ही दूरी नाप त्योहार मनाने के लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी की।
जलप्रलय ने गांव-गांव सब कुछ तबाह कर दिया। रास्ते, सड़कें, घर जमीन जमींनदोज हो गए। ऐसे में लोग परेशान हो उठे पर करवा चौथ मनाने के लिए सुहागन अपने सुहाग की रक्षा को आगे आ गई। सुदूर बजेडी़, बारगल, कफूल्टा, रातीघाट, छडा़ आदि गांवों से पैदल ही दूरी नाप बाजार पहुंचकर करवा चौथ व्रत व्रत से संबंधित सामग्री की खरीदारी की। गांव की सुनीता देवी,शांति देवी, सरिता देवी के अनुसार रास्ते टूट चुके हैं सड़कें बंद हैं ऐसे में पैदल ही बाजार पहुंचना मजबूरी बन चुका है। सुहाग की रक्षा के लिए करवा चौथ व्रत मनाने की चमक महिलाओं में साफ दिखी वहीं स्थानीय व्यापारियों के अनुसार सड़क बंद होने से आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पाई ऐसे में समुचित सामान की ही बिक्री दुकानों में की गई। त्यौहार से संबंधित सामग्री की बिक्री हुई है।