= शिव मंदिरो में उमड़ा आस्था का सैलाब
= कोरोना के खात्मे में व सुख समृद्धि को प्रार्थना

(((अंकित सुयाल/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन कर बाबा भक्तों ने पूजा-अर्चना की। भोलेनाथ के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

उत्तरवाहिनी शिप्रा को कोसी नदी के संगम तट पर स्थित सोमवारी आश्रम,अल्मोडा भवाली स्थित गोतेश्वर, कर्कटेश्वर मंदिर में सुबह से ही बाबा भक्त पूजा अर्चना को पहुंचे। कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना की। जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक भी किया गया। भजन कीर्तन भी हुए। बाबा के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। बाबा भक्तों ने व्रत रखे। दिन भर भजन कीर्तनो का दौर रहा। धर्माचार्यों ने बाबा भक्तों को विधि विधान से पूजा-अर्चना करवाई । बाद में प्रसाद वितरण भी हुआ। श्रद्धालुओं ने कोरोना के खात्मे तथा सुख शांति के लिए प्रार्थना की।