🔳छह महीने बाद भी सेवा का लाभ न मिलने पर जताई गई नाराजगी
🔳पंचायत भवन में हुई सुयालबाड़ी गांव की खुली बैठक
🔳तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा
🔳अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सुयालबाड़ी पंचायत भवन में हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। सीएचसी सुयालबाड़ी में एक्स रे मशीन उपलब्ध होने के छह महीने बाद भी सुविधा का लाभ न मिलने का मुद्दा जोर-शोर से उठा। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई।

शुक्रवार को पंचायत भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने की। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने कहा की ग्रामीण विकास को मिल जुल कर कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूजा मेहरा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। बैठक में पूर्व में गांव में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, जंगली जानवरों के बढ़ते आंतक का मुद्दा उठाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में सांसद निधि के बजट से छह महीने पहले उपलब्ध एक्स रे मशीन से लाभ न मिलने का मामला भी उठा। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगा रोष जताया। तय हुआ की यदि जल्द एक्स रे सुविधा सुचारु नहीं की गई तो फिर सीएचसी परिसर में ही धरना दिया जाएगा। इस दौरान उपप्रधान लता कर्नाटक, राजेन्द्र सिंह राणा, नंदा बल्लभ सुयाल, चंद्रशेखर जोशी, विमला सुयाल, दीपा सुयाल, बीना उप्रेती आदि मौजूद रहे।