= समय पर वेतन दिए जाने की भी उठी मांग
= संगठनात्मक मजबूती पर भी दिया गया जोर
(((तीखी नजर संवाददाता की रिपोर्ट)))
लिफ्ट सिंचाई योजना के पंप ऑपरेटरों की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने नियमितीकरण समेत मानदेय व पीएफ का मुद्दा उठाया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि मांगों को लेकर संघर्ष किया जाएगा।
भुजान में हुई पंप ऑपरेटरों की बैठक में तमाम मुद्दे उठे। संगठन के अध्यक्ष दीवान सिंह ने नियमितीकरण किए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। कहा कि नई नियुक्ति से पहले पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाना चाहिए। ललित दानी ने पीएएफ तथा वेतन का मुद्दा उठाया कहा कि कई महीनों तक वेतन न मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है उन्होंने समय पर वेतन दिए जाने की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि पंप ऑपरेटर पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं बावजूद उनकी उपेक्षा की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सर्वसम्मति से तय हुआ कि संगठन की मजबूती के साथ ही समस्याओं के समाधान को संघर्ष होगा। इस दौरान मनोहर सिंह, मोहन सिंह, गोपाल गढ़िया, योगेश सिंह, मुकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र, मनोज सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश पंत, राजेंद्र सिंह, पनी राम आदि मौजूद रहे।