◾भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने सीएम को भेजा ज्ञापन
◾विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की उठाई मांग
◾ज्ञापन के माध्यम से सीएम को बताई किसानों की पीड़ा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने को बनी सिंचाई नहरों को जल्द दुरुस्त करवाए जाने की मांग तेज हो गई है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप बोहरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई है। बताया है की आगामी महीनों में किसानों को खेतीबाड़ी के लिए सिंचाई के पानी की आवश्यकता होगी। पानी उपलब्ध न होने पर नुकसान उठाना पड़ेगा।

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने को लाखों – करोड़ों रुपये के बजट से सिंचाई नहरों का निर्माण किया गया। चार वर्ष पूर्व आपदा में सिंचाई नहरों को भारी नुकसान पहुंचा। आज तक कई महत्वपूर्ण सिंचाई नहरे ध्वस्त है। सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध न होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप बोहरा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज नहरों को दुरुस्त करवाए जाने को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से कहा है की बगैर सिंचाई के पानी से किसान परेशान हो चुके हैं। आगामी महीनों में भी खेतीबाड़ी को पानी की जरुरत होगी। दलीप बोहरों ने बड़ी नहरों के समय पर दुरुस्त न होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग भी की है।