= प्यूडा़ के खेल मैदान में शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट
= रोमांचक मुकाबले में चापड़ एकादश को दी मात
= ढोकाने में भी स्वर्गीय धीरज सुयाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव में नव युवक मंगल दल के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबले में बड़ैत की टीम ने चापड़ एकादश को मात दी। बड़ैत एकादश के कप्तान नीरज ने 80 रन की दमदार पारी खेली।
प्यूडा़ गांव स्थित खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान विनोद बिष्ट तथा सरपंच भीम बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथियों ने उद्घाटन मुकाबले में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने खिलाड़ियों से बेहतर खेल के प्रदर्शन का आह्वान किया। पहला मुकाबला बडैत व चापड़ एकादश के मध्य हुआ। बड़ैत की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 144 रन बनाए। कप्तान नीरज जोशी ने 80 रनों की आकर्षक पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चापड़ एकादश की टीम 76 रन ही बना सकी। कप्तान नीरज ने एक विकेट भी लिया। अंपायर की भूमिका कुबेर बिष्ट व ललित मोहन कपिल ने निभाई। इस दौरान धर्मेंद्र बिष्ट, संतोष कुमार, त्रिभुवन सिंह, शुभम सिंह, कुबेर बिष्ट, गोधन सिंह, रोहित बिष्ट आदि मौजूद रहे। इधर ढोकाने स्थित खेल मैदान में स्वर्गीय धीरज सुयाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्टार क्लब ढोकाने तथा सिरसा क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। स्टार क्लब ढोकाने 49 रन से विजेता बना।