◼️ बोल्डर व भारी मलबा मोटर मार्ग तक पहुंचा
◼️ तीन घंटे की मशक्कत के बाद बामुश्किल हटाया जा सका मलबा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग पर जाख के समीप एकाएक भूस्खलन होने से आवाजाही ठप हो गई। लोडर मशीन से मलबा हटाने की कवायद शुरू की गई। बमुश्किल तीन घंटे बाद यातायात आवाजाही सुचारू हुआ। गांव को आवाजाही कर रहे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट बुधलाकोट मोटर मार्ग पर जाख गांव के समीप बिन बारिश ही एकाएक गज्जर की पहाड़ी दरक गई। भारी मलबा व बोल्डर मोटर मार्ग तक पहुंच गए। मलबा आने से मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। वाहनों में विद्यालय से घरों को लौट रहे नौनिहाल भी जाम में फंस गए। मोटर मार्ग बंद होने की सूचना ग्रामीणों ने सूचना पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर लोडर मशीन भेजी गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल मलबा हटाया जा सका तब जाकर आवाजाही सुचारू हुई। यातायात सुचारू होने पर ग्रामीणों को नौनिहालों ने राहत की सांस ली।